Showing posts with label Civilization. Show all posts
Showing posts with label Civilization. Show all posts

Angkor Wat (अंगकोर-वाट) Largest Religious Monument in the World

Angkor Wat - Cambodia [Photo credit: Google Images]


क्या आप जानते है की दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है? और कहाँ है..? एक देश जिसका नाम कम्बोडिया है जिसका राष्ट्र चिन्ह भी हिन्दू मंदिर है!! बहुत कम ही लोगों पता होगा इसके बारे में इसलिए मैं आपको इस देश के बारे में बताना चाहता हूँ| 
कम्बोडिया का राष्ट्रीय चिह्न अंगकोर- वाट का प्राचीन हिन्दू मंदिर है। यह मंदिर अपने आकार के कारण दुनिया का सबसे बड़ा धर्मस्थल है। इसका चित्र वहाँ के ध्वज के बीच में लगा है। अंकोरवाट मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय (1112-53.) के शासनकाल में हुआ था। मीकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में बना यह मंदिर आज भी संसार का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है जो सैकड़ों वर्ग मील में फैला हुआ है।राष्ट्र के लिए सम्मान के प्रतीक इस मंदिर को 1983 से कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में स्थान दिया गया है। यह मन्दिर मेरु पर्वत का भी प्रतीक है।